You are currently viewing Up Board Toppers Prize Money 2025 : जानें यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं टॉपर्स को मिलने वाली प्राइज मनी
Up Board Toppers Prize Money 2025 : जानें यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं टॉपर्स को मिलने वाली प्राइज मनी

Up Board Toppers Prize Money 2025 : जानें यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं टॉपर्स को मिलने वाली प्राइज मनी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Up Board Toppers Prize Money 2025 : जैसा कि आप सभी को पता होगा यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परिणाम बहुत जल्द घोषित होने वाली है सभी राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी जो विद्यार्थी पूरे प्रदेश भर में सबसे अधिक अंक प्राप्त करते हैं तो ऐसे टॉपर विद्यार्थी को मुख्यमंत्री सम्मानित करते हैं और साथ नगद पुरस्कार, टैबलेट और मेडल सहित कई सम्मान दिए जाते हैं हालांकि हर वर्ष टॉपर्स धनराशि में बढ़ोतरी की जाती है तो ऐसे में इस बार फर्स्ट रैंक पुरस्कार क्या रहने वाली है? आईए इसके बारे में आर्टिकल की मदद से पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

रिजल्ट घोषित होने से पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा टॉपर्स श्रेणी के अंतर्गत विद्यार्थियों को इनामी धन राशि के बारे में बहुत जल्द अनाउंस की जाएगी फिलहाल अगर पिछले वर्ष की बात करें तो प्रथम रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थी को ₹100000 और एक टैबलेट प्रदान की गई थी वहीं जिला स्तर के टॉपर को 21000 का पुरस्कार दिया गया था।

यूपी बोर्ड परिणाम प्रेस कांफ्रेंस के जरिए घोषित की जाती है उसके साथ ही राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर टॉपर विद्यार्थियों की सूची जारी की जाती है और साथ ही सम्मानित होने की तिथि को अनाउंस की जाती है जिला स्तर पर टॉपर विद्यार्थियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाता है जबकि राज्य स्तर पर टॉपर विद्यार्थी को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Up Board Toppers Prize Money 2025

जैसा कि आप सभी को पता होगा अभी हाल ही में बिहार बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षाओं के परिणाम जारी हुई जिसमें पिछले वर्ष ₹1 लाख का पुरस्कार दी गई थी लेकिन इस बार इनाम की धनराशि बढ़कर प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹2 लाख, लैपटॉप और प्रसस्ती पत्र दिया गया तो इस तरह से उत्तर प्रदेश में भी यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों की धनराशि बढ़ाई जा सकती है। 

Also Read -  Up Board Class 10th Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट दोपहर में, इतने बजे होगा जारी

राज्य स्तर पर टॉपर्स श्रेणी के अंतर्गत हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं के पांच – पांच विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया जाएगा बाकी जिला स्तर पर टॉप करने वाले विद्यार्थी को जिले के जिला अधिकारी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 

Up Board Toppers Prize 2025 विशेषताएं

पिछले वर्ष की तरह इस बार यूपी बोर्ड में टॉप करने वाले छात्रों को राज्य सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा हालांकि अभी 2025 प्राइज के लिए इनामी धनराशि की घोषणा नहीं की गई है लेकिन पिछले वर्ष के अनुसार टॉपर्स विद्यार्थी को क्या लाभ मिलने वाला है? आईए टॉपर्स ईनाम के बारे में जानते हैं –

  • राज्य स्तर के टॉपर्स 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के छात्र एवं छात्राओं को एक लाख नगर धनराशि, एक टैबलेट सम्मान पत्र और मेडल दी जाएगी। 
  • जिला अस्तर के टॉपर को 21000 रुपए की पुरस्कार की इनामी राशि दी जाएगी। 
  • कुछ मामलों में टॉपर्स के गांव या कसरत को उन्हें गौरव पथ नमक सड़क का निर्माण उनके सम्मान के लिए किया जाता है।

UP Board 2024 Topper List यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर्स 2024

रैंकटॉपर्स के नामप्राप्त अंक (600 में से)प्रतिशत
1.प्राची निगम59198.50%
2दीपिका सोकर59098.33%
3नव्या स्वाति दीपांशी अर्पित58898%
4वैशाली, ईशिका, राज, दीपिका, नमीता58797.83%
5अंशिका, सोनम, अंशू, चाहत, यमुना, नाइल58697.67%

UP Board 2024 Topper List यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर्स 2024

रैंकनामप्रतिशत
1शुभम वर्मा97.80%
2विशु चौधरी97.60%
2काजल सिंह97.60%
2राज वर्मा97.60%
2कशिश मौर्य97.60%
2चार्ली गुप्ता97.60%
2सुजाता पांडे97.60%
3शीतल वर्मा97.40%
3कशिश यादव, आदित्य कुमार यादव97.40%
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Admin

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम विकास है, मेरी शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन में बी.कॉम और पोस्ट ग्रेजुएशन में एम.कॉम, मुझे पिछले 2 वर्षों से सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी नवीनतम अपडेट, सरकारी योजना, सरकारी नौकरी, रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट, यूपी स्कॉलरशिप इत्यादि जैसे संबंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का दिलचस्प है।

Leave a Reply